Uncategorizedदेशधर्म-संस्कृति

सबरीमाला में वार्षिक मंडलम मकरविलक्कू तीर्थयात्रा आज से

पठानमथिट्टा (केरल)। सबरीमाला में वार्षिक मंडलम मकरविलक्कू तीर्थयात्रा आज से शुरू हो रही है। कोविड-19 प्रतिबंधों के हटने के बाद करीब दो महीने लंबी वार्षिक तीर्थ यात्रा की शुरुआत की पूर्व संध्या पर बुधवार को सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर के द्वार खोल दिए गए।

सबरीमाला मंदिर सूत्र के मुताबिक, 17 नवंबर से शुरू हो रही वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा की पूर्व संध्या यानी बुधवार को लगभग 28,000 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। सूत्र ने कहा कि 17 नवंबर को वर्चुअल कतार प्रणाली में पंजीकरण के अनुसार लगभग 49,000 तीर्थयात्रियों के मंदिर आने की उम्मीद है। पिछले साल, कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए सरकार ने वर्चुअल कतार प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन मात्र 30,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति देने का निर्णय लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button