देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनमोहन कंडवाल व सचिव पद पर अनिल शर्मा ने फिर मारी बाजी
देहरादून के बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न होते ही देर रात को वोट गिनती शुरू हुई जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने फिर से अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा कायम रखा। वहीं सचिव पद पर अनिल शर्मा भी पद पर बने रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिसोदिया ने भी जीत हांसिल की बाकी की कार्यकारणी में फेरबदल हुआ है।जबकि सहसचिव पद पर कपिल अरोड़ा,ऑडिटर पद पर ललित भंडारी, 3 + पर निशा रावत,और 3+ पर सुभाष बहुगुणा व 5+ पद पर मधु नेगी ने जीत हांसिल की चुनाव के परिणाम आने के बाद कचहरी परिसर में खूब जश्न मनाया गया। सभी उम्मीदवारों के जितने के बाद समर्थकों ने खूब जश्न मनाया। अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया की कई बार से अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा की जिस तरह से सभी अधिवक्ता उनको प्यार, स्नहे व वोट और स्पोर्ट देकर अपना विश्वास मुझ पर जताते हैं। उसी उम्मीद को मै पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने सभी सहयोगियों और अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।वहीं सचिव पद पर जीते अनिल शर्मा चीनी ने कहा की इस बार भी अधिवक्ताओं ने उन पर फिरसे विश्वास जताया है।उसके लिए सभी अधिवक्ताओं को आभार व्यक्त किया।