डिप्टी एसपी के बेटे ने की मां की हत्या, हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

देहरादून : राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक डिप्टी एसपी के बेटे ने घर में सब्बल से हमला कर अपनी मां की हत्या कर डाली। इसके बाद अपने हाथ की नस काट कर खुद भी जान देने का प्रयास किया।
एसएसपी अजय सिंह समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि युवक का दिमागी इलाज चल रहा है। वह मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद में तैनात डीएसपी मलखान सिंह का परिवार डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में रहता है। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी बबीता उम्र 55 को फोन किया तो फोन नहीं उठा।
उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद आनन-फानन में घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला, देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य ने भी हाथ की नस काटी हुई थी।