देशधर्म-संस्कृति

ज्येष्ठ पूर्णिमा से देवशयनी एकादशी तक, पढ़िए, जून 2023 व्रत एवं त्योहार सूची

नई दिल्ली | वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से जून मास का शुभारंभ हो रहा है। हिन्दू धर्म में इस मास को बहुत ही पवित्र माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मास में आषाढ़ मास का प्रारंभ, योगनी एकादशी, जगन्नाथ रथयात्रा जैसे प्रमुख और अध्यात्मिक दृष्टिकोण से बहुत फलदाई व्रत एवं त्योहार रखे जाएंगे।

जून मास में देवशयनी एकादशी व्रत भी रखा जाएगा, जिसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है। मान्यता है कि देवशयनी एकादशी से चतुर्मास शुरू हो जाता है और इन चार महीनों में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। आइए पढ़ते हैं जून मास में पड़ने वाले सभी व्रत एवं त्योहारों की सूची।

जून 2023 व्रत एवं त्योहार सूची (June 2023 Vrat and Tyohar list)

  • 1 जून 2023, गुरुवार- प्रदोष व्रत
  • 3 जून 2023, शनिवार- वट सावित्री पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
  • 4 जून 2023, रविवार- कबीर जयंती
  • 5 जून 2023, सोमवार- आषाढ़ मास प्रारंभ
  • 7 जून 2023, बुधवार- कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
  • 9 जून 2023, शुक्रवार- पंचक प्रारंभ
  • 10 जून 2023, शनिवार- कालाष्टमी
  • 13 जून 2023, मंगलवार- पंचक समाप्त
  • 14 जून 2023, बुधवार- योगिनी एकादशी व्रत
  • 15 जून 2023, गुरुवार- मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत
  • 16 जून 2023, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
  • 17 जून 2023, शनिवार- रोहिणी व्रत, दर्श अमावस्या
  • 18 जून 2023, रविवार- आषाढ़ अमावस्या, पितृ दिवस
  • 19 जून 2023, सोमवार- आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ
  • 20 जून 2023, मंगलवार- जगन्नाथ रथयात्रा
  • 22 जून 2023, गुरुवार- विनायक चतुर्थी
  • 25 जून 2023, रविवार- भानु सप्तमी का व्रत
  • 28 जून 2023, बुधवार- ईद-अल-अज़हा (बकरीद)
  • 29 जून 2023, गुरुवार- देवशयनी एकादशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button