खेलदेशविदेश

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, बीसीसीआई ने खोल दिया खजाना

पोटचेफ्स्ट्रूम: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम के लिए बीसीसीआई ने खजाना खोल दिया है।

भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Under-19 Team) ने पहली बार खेले जा रहे अंडर-19 टी20 विश्व कप (U19 Women T20 World Cup) के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड (England) को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत (Team India) ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह किसी भी भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुआई वाली टीम के लिए खजाना खोल दिया है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। टीम का 1फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सम्मान करने के लिए बुलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button