Uncategorizedउत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

भाईचारा को मजबूत करने की जरूरतः डॉ. फारूक


एक शाम देश के नाम’ मुशायरा-कवि सम्मेलन आयोजित
शायरों-कवियों ने श्रोत्राओं को किया मंत्रमुगध

देहरादून। देश की एकता व अखंड़ता के लिये हम सबको एक साथ मिल कर काम करने ओर जो आजादी मिली है, उसके लिये भाईचारा को मजबूत करने की जरूरत है। यह बात 1 इंदर रोड, देहरादून में ‘एक शाम देश के नाम’ यौम-ए-आजदी की पूर्व संध्या पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए तस्मिया सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. एस फारूक ने कही। उन्होने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है, हमारी वाणी में भी अमृत बस जाए, संयम प्रदर्शित ऐसा व्यवहार करने की अवयकश्ता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एशिया कार्विंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सरफराज हसन ने जंग-ए-आजादी में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि आज का यह कार्यक्रम एकता, भाईचारे व अमन का संदेश देता है, हमारे पूर्वजों ने एक साथ मिल कर जिस प्रकार आजादी का संग्राम जीता वैसे ही आज देश के निमार्ण में हम सबकों मिलकर काम करना होगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर.केजी बहल, डॉ. एमएस अंसारी, जीएस जस्सल, फादर जेपी सिंह व भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। मुशायरे का आगाज शमा रोशन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर गुलफाम अहमद ने तराना व जिकरिया गौहर, कय्यूम बिस्मिल, अंबिका सिंह रूही,रउफ अहमद, शौहर जलालाबादी, रईस फिगार, इनाम रम्जी, इम्तियाज अकबराबादी, नदीम बर्नी, तौसीर अहमद, अमजद खन अमजद, शादाब मशहदी व आरिफ शेरकोटी ने अपनी शायरी-कविता से उपस्थित श्रोत्रागणों को मंत्रमुगध कर दिया। एशिया कार्विंग्स, एएनपीएसआर व उत्तरांचल उर्दू अकादमी सोसाईटी की ओर से आयोजित मुशायरे में समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जेबा नाज अंसारी, डॉ. रहमान, मास्टर आबिद हसन अंसारी, मास्टर अब्दुल सत्तार, आरिफ खान, बीएस जस्सल, अलिन वर्मा, अरूण कुमार अपने-सपने सोसाइटी, बीना शर्मा बुक बैंक, भरत शर्मा, दामिनी ममगई, डॉ रमन प्रीत, शेरिंग लुडिंग तारा फाउंडेशन, गजेंद्र रमोला न्यो विजन संस्था व विजय राज छोटी सी दुनिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुशायरे का संचालन मौहम्मद शाहनजर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button