Uncategorizedदेशराजनीति

पीएम मोदी बोले-जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर पर पहुंचा लोकतंत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम आज जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा के जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है और मैं यहां केवल विकास का संदेश लेकर आया हूं।

पीएम ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके माता पिता, दादा-दादी और आपके नाना-नानी को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, आपको कभी भी ऐसी मुसीबतों से जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। और मैं ये करके ही दिखाऊंगा। 

प्रधानमंत्री ने इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करने की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल भी शुरू की गई है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।

  • 01:54 PM, 2022-04-24T14:39:00PM reiterates the mantra of VocalForLocal: पीएम ने दोहराया VocalForLocal का मंत्रपीएम ने आज अपने संबोधन में वोकल फार लोकल का मंत्र दोहराया। पीएम ने कहा कि भारत का विकास VocalForLocal के मंत्र में छिपा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस में है। पंचायतों के काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक होने वाला है।
  • 01:50 PM, 2022-04-24T14:39:00PM gave new target to gram panchayats: पीएम ने ग्राम पंचायतों को दिया नया लक्ष्यपीएम मोदी ने पंचों को संबोधित कर कहा कि ग्राम पंचायतों को अब सबको साथ लेकर एक नया काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाने का बीड़ा उठाया है उसके लिए आप सबको हर वर्ग के लोगों को जागरुक करना होगा।
  • 01:40 PM, 2022-04-24T14:39:00Contribution of Panchayats will increase: पंचायतों का योगदान बढ़ाने पर जोर देगी सरकारपीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांवों के विकास में पंचायतों का एक अहम योगदान हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उसके अमल में पंचायत की भूमिका ज्यादा हो। 
  • 01:28 PM, 2022-04-24T14:39:00PM says focus is on bridging the distance: पीएम बोले-संपर्क और दूरियों को पाटने पर हमारा ध्यान
  • 01:24 PM, 2022-04-24T14:39:00PM Modi says Jammu and Kashmir setting a new example: जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल कायम कर रहापीएम ने पल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र हो या विकास आज जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल कायम कर रहा है। पिछले 2-3 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं और जम्मू-कश्मीर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।
  • 01:14 PM, 2022-04-24T14:39:00PM says democracy has reached grassroot in J&K: जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंचापीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में मनाया जा रहा पंचायती राज दिवस एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जब जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है।
  • 01:07 PM, 2022-04-24T14:39:00Pm says I am here with a message of development: विकास का संदेश लेकर आया हूंः पीएमजम्मू के पल्ली गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मैं यहां विकास का संदेश लेकर आया हूं। जम्मू-कश्मीर में विकास को गति देने के लिए आज 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।
  • 01:00 PM, 2022-04-24T14:39:00Amrit Sarovar Mission started: अमृत सरोवर मिशन की हुई शुरुआतपीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर मिशन की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया।
  • 12:56 PM, 2022-04-24T14:39:00PM lays foundation stone of Delhi-Amritsar-Katra Expressway: पीएम ने एक्सप्रेसवे की आधारशीला रखीप्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया। अब पल्ली गांव सौर ऊर्जा से रोशन होगा।
  • 12:49 PM, 2022-04-24T14:39:00Modi inaugurates the Banihal-Qazigund Road Tunnel: बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटनपीएम नरेंद्र मोदी ने 3100 करोड़ की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का किया उद्घाटन। 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।
  • 12:43 PM, 2022-04-24T14:39:00PM lays foundation stone of hydroelectric projects: पीएम ने जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखीजम्मू दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रख दी है। पीएम कुछ ही देर में लोगों को संबोधित करने वाले हैं।
  • 12:41 PM, 2022-04-24T14:39:00Panchayat members thanked PM: पंचायत सदस्यों ने दिया पीएम का धन्यवादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रतीक्षा कर रहे जम्मू और कश्मीर के स्थानीय सरकारी निकायों के सदस्य ने पीएम का धारा-370 हटाने के लिए और राज्य का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया है।
  • 12:33 PM, 2022-04-24T14:39:00Improvement in ease of doing business in the J and K: राज्य में ईज आफ डूइंग बिजनेस में हुआ सुधारएलजी सिन्हां ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर में ईज आफ डूइंग बिजनेस में काफी सुधार हुआ है। और इस दिशा में हमने 235 सेवाएं आनलाइन की हैं। इसी के साथ 180 सेवाएं सिंगल विंडो सिस्टम में आ गई हैं।
  • 12:27 PM, 2022-04-24T14:39:00LG Manoj Sinha addressed the rally: एलजी मनोज सिन्हा ने रैली को किया संबोधितरैली को सबसे पहले एलजी मनोज सिन्हा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नई औद्योगिक योजना दी है। आजादी के बाद से अब तक सिर्फ 15,000 करोड़ रुपये का निवेश था, अब हमने 52,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है जबकि 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम आज करेंगे। 
  • 12:25 PM, 2022-04-24T14:39:00PM Reached Palli Panchayat : पल्ली पंचायत पहुंचे पीएमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सांबा जिले के पल्ली पंचायत पहुंच गए हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया।
  • 12:21 PM, 2022-04-24T14:39:00PM
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव में स्थापित INTACH फोटो गैलरी का दौरा किया। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहे।
  • 12:12 PM, 2022-04-24T14:39:00Lt Governor and Union Ministers welcomed PM: उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों ने किया स्वागतपल्ली गांव के समीप बने हेलीपैड पर उतरे प्रधानमंत्री का स्वागत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह व गिरिराज सिंह ने किया। पीएम इसके बाद रैली स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
  • 11:57 AM, 2022-04-24T14:39:00People gathered in palli to listen to PM modi: पीएम को सुनने पल्ली में उमड़ा जनसैलाबप्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए पल्ली रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रैली के शुरू होने से पहले ही हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए हैं। पल्ली में रैली में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
  • 11:51 AM, 2022-04-24T14:39:00PM’s ‘Mann Ki Baat’: सांबा में हजारों सरपंचों और आमजनों ने सुनी पीएम की ‘मन की बात’जम्मू के सांबा में पीएम पूरे भारत की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच हजारों सरपंचों, पंचों, डीडीसी (जिला विकास परिषद), बीडीसी (ब्लाक विकास परिषद) और स्थानीय लोगों ने पीएम के पहुंचने से पहले पीएम मोदी की मन की बात को सुना।
  • 11:45 AM, 2022-04-24T14:39:00PM Modi reaches Jammu: जम्मू पहुंचे पीएम मोदीराष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आज पीएम देशभर की पंचायतों को जम्मू से सम्बोधित करने वाले हैं। इसके लिए वह जम्मू पहुंच गए हैं। वह कुछ ही देर में सांबा जिला के पल्ली गांव रवाना होने वाले हैं।
  • 09:46 AM, 2022-04-24T14:39:00Jan Aushadhi centers will also be inaugurated today: जन औषधि केंद्रों का भी होगा आज उद्घाटनजम्मू और कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 केंद्रों को आज प्रधानमंत्री प्रदेश को समर्पित करेंगे।
  • 09:10 AM, 2022-04-24T14:39:00PM wishes on National Panchayati Raj Day: पीएम ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएंपीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं और पंचायतों की मजबूती से ही नए भारत की समृद्धि होगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने को कहा।
  • 08:56 AM, 2022-04-24T14:39:00
  • पीएम के रैली स्थल के पास जम्मू के ललियान गांव में खुले खेत में ग्रामीणों द्वारा “संदिग्ध विस्फोट” की सूचना के बाद पहुंची पुलिस के अनुसार उसे बिजली गिरने या उल्कापिंड होने का संदेह है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है जल्दी ही पूरा मामला सामने आएगा।
  • 08:44 AM, 2022-04-24T14:39: कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच जारीजम्मू और कश्मीर के सांबा के पल्ली गांव में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच चल रही है जहां से पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर देशभर की पंचायतों को संबोधित करेंगे। यहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
  • 08:36 AM, 2022-04-24T14:39:00Before PM’s arrival Blast held near rally site: रैली स्थल से आठ किलोमीटर दूर हुआ विस्फोटपीएम मोदी के पल्ली आने से पहले रैली स्थल से आठ किलोमीटर दूर स्थित प्रताप सिंह पुरा ललियाना गांव में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ है। पुलिस के अनुसार विस्फोट खेतों के बीच हुआ है। पुलिस  घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। 
  • 08:28 AM, 2022-04-24T14:39:00Delhi-Amritsar-Katra Expressway: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे पीएमदेश को दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की सौगात भी जल्द मिलने वाली है। पीएम मोदी आज 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेज की आधारशिला रखेंगे। यह 4/6 लेन एक्सेस नियंत्रित एक्सप्रेसवे NH-44 पर बाल्सुआ से गुरहा बैलदारन, हीरानगर; गुरहा बैलदारन, हीरानगर से जाख, विजयपुर और जाख, विजयपुर से कुंजवानी, जम्मू, जम्मू हवाई अड्डे से स्पर कनेक्टिविटी के साथ होगा।
  • 08:18 AM, 2022-04-24T14:39:00Palli will become the first carbon neutral panchayat: पल्ली पहला कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनेगापल्ली गांव जहां से आज पीएम मोदी देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे वह कभी पिछड़े गांवों में गिना जाता था। लेकिन आज 500 केवी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होते ही यह गांव देश का पहला कार्बन न्यूट्रल पंचायत बनने का सौभागय प्राप्त करेगा। अब यहां रोशनी सौर ऊर्जा से मिलेगी।
  • 08:13 AM, 2022-04-24T14:39:00PM : पीएम बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे
  • प्रधानमंत्री 3,100 करोड़ से अधिक की लागत से बनी 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग का आज उद्घाटन भी करेंगे। ये सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button