‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद कंगना रणौत-विवेक अग्निहोत्री ने मिलाया हाथ! जल्द हो सकता है फिल्म का एलान

‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद कंगना रणौत-विवेक अग्निहोत्री ने मिलाया हाथ! जल्द हो सकता है फिल्म का एलान

lद कश्मीर फाइल्स अभी भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई की वजह से इसे सुपरहिट घोषित कर दिया गया है। छोटे बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने अब तक 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को तो पसंद आ ही रही है, बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है। इसमें कंगना रणौत इन कलाकारों में से एक हैं। फिल्म को देखने के बाद वह डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर चुकी हैं। अब खबर है कि कंगना जल्द ही विवेक अग्निहोत्री से साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकती हैं।

नए प्रोजेक्ट पर चली रही है बातमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स के हिट होने के बाद कंगना और विवेक के जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला सकते हैं। वहीं, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विवेक ने अपनी नई फिल्म के लिए कंगना को अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर दोनों कई बार मिल भी चुके हैं।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *