उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी: पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी दो और चरस तस्कर फिर पुलिस की गिरफ्त में

उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा Drugs Free Devbhoomi -2025 मिशन* को बखूबी अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, लगातार चौथे दिन चरस तस्करों के प्रति कार्रवाई करते हुये प्रशान्त कुमार क्षेत्राधिकारी मोरी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व* में गत देर रात्रि को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की रुठीन चैकिंग करते हुये *जे0पी0 पुल के पास से एक अल्टो वाहन संख्या PB65AK-5707 जिसमें दो व्यक्ति सवार थे को रोककर चैक किया गया तो जिनके पास से कुल 802.5 ग्राम चरस बरामद की गई।अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3,00000 रु0बताई जा रही हैं ।बरामदगी के आधार पर *उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध NDPS Act की धाराओं में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। वाहन उपरोक्त को मौके पर सीज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- सतीन्द्र राणा पुत्र समय सिंह राणा निवासी जोधपुर पो0 खेलण तह0 डेराबसी जिला मोहाली पंजाब उम्र-28 वर्ष।
2- प्रशान्त नेगी पुत्र दिनेश सिंह नेगी निवासी बी-108 THDC कॉलोनी अजबपुर कलां थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र-22 वर्ष ।

*पुलिस टीम में
1- मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2- कानि0 सुनील जयाडा
3- कानि0 संजय सिंह
4- कानि0 अनिल तोमर
5- कानि0 गणेश राणा
6- होमगार्ड- अनिल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button