देशमनोरंजन

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी से खुलकर किया प्यार का इजहार

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आज शुक्रवार को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (boyfriend zaheer iqbal) ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। जहीर इकबाल ने अलग-अलग मौकों से सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक लंबा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया (social media) पर बेहिसाब रिएक्शन मिले हैं क्योंकि बातों-बातों में जहीर ने सोनाक्षी से अपने प्यार का इजहार कर दिया है।

जहीर इकबाल ने खुलकर किया प्यार का इजहार
जहीर इकबाल ने लिखा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। तुम हमेशा मेरे कंधे पर सिर रख सकती हो। तुम बेस्ट हो। दहाड़ती रहो और आगे बढ़ती रहो। ईश्वर करे कि तुम दुनिया को उतना देख सको जितना किसी को ना देखा हो। तुम हमेशा एक जलपरी की जिंदगी जी सको। हमेशा खुश रहो। आई लव यू।” साथ में उन्होंने हैशटैग ‘परफेक्ट’ लिखा है।

सोनाक्षी ने भी हर्ट इमोजी बनाकर जताया प्यार
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट सेक्शन में कई सारे हर्ट इमोजी बना दिए। उनके रिएक्शन को फॉलो करते हुए वरुण शर्मा, नुपूर सैनन, प्रियांक शर्मा और साकिब सलीम (Priyank Sharma and Saqib Saleem) ने भी हर्ट इमोजी बना दिए हैं। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि पूछे जाने पर हमेशा उन्होंने फ्रेंडजोन टैग ही होल्ड किए रखा। लेकिन अब इस पोस्ट को जहीर का सोनाक्षी के प्रति खुलकर प्यार का इजहार माना जा रहा है।

जहीर और सोनाक्षी सिन्हा का सलमान कनेक्शन
बता दें कि इससे पहले भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते देखा गया है। दोनों ही कलाकारों ने सलमान खान की फिल्मों से ही अपना इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। एक तरफ जहां जहीर इकबाल ने फिल्म नोटबुक के जरिए 2019 में डेब्यू किया वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में आई फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने साथ में पहली बार फिल्म Double XL में काम किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button