छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, अब तक 67.34% वोटिंग, पढ़ें कहां कितने फीसदी पड़े वोट

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34% मतदान दर्ज किया गया।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल ने सपरिवार सहित रोड साइंस कॉलेज मतदान केन्द्र में मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बाहर आकर न्यायाधीश ने उंगली में लगी स्याही दिखाकर इशारों-इशारों में बताया कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता दर्ज करा आए हैं और दूसरे लोग भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
जांजगीर-चांपा में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
अकलतरा विधानसभा- 49.44 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा विधानसभा- 53.31 प्रतिशत
पामगढ़ विधानसभा- 49.98 प्रतिशत
जिले में अब तक 50.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
सक्ती जिले में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
सक्ती विधानसभा- 53.08 प्रतिशत
जैजैपुर विधानसभा- 47.30 प्रतिशत
चंद्रपुर विधानसभा- 47.38 प्रतिशत
जिले में अब तक कुल 49.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।