अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपये: प्रियंका गांधी

अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपये: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धार में चुनावी सभा में एक बार फिर अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपए कमा रहा है। पहले बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों से रोजगार मिलते थे, लेकिन आज सरकार ने सभी बड़ी कंपनियों को ही बेचने का काम किया है।

प्रियंका ने कहा कि हम नौजवानों को गारंटी देते हैं कि 2 लाख सरकारी पदों को जल्द भरने का काम हमारी सरकार करेगी, बेरोजगार युवाओं को 3000 रु. तक की मदद दी जाएगी। प्रियंका के आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस को हार का आभास हो गया है, इसलिए वह तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *