Uncategorizedउत्तराखण्डराजनीति

अंकिता भंडारी उत्तराखंड की थी बहादुर बेटी: जोत सिंह बिष्ट

देहरादून: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट के अलावा प्रदेश के तमाम गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम में अंकिता भंडारी की आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया तथा बारी-बारी से सभी नेताओं ने अंकिता भंडारी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए श्री जोत सिंह बिष्ट जी ने कहा अंकिता उत्तराखंड की बहादुर बेटी है उसने दरिंदों की गलत बात ना मानते हुए अपनी जान दी है उसे इंसाफ दिलाने के लिए हम अंतिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को फांसी की सजा दिलाएंगे वही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी जी ने कहा कि अंकिता भंडारी ने जो अपने प्राणों का बलिदान दिया यह उत्तराखंड की सरकार को जगाने का भी काम किया है जिस तरह से उत्तराखंड में अनैतिक का अनाचार के काम हो रहे हैं उसका बलिदान यह दिखाता है कि अगर वह समर्पण करती तो निश्चित तौर पर उसकी हत्या ना होती तथा श्री आजाद अली जी जो प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक बिंग के प्रदेश प्रभारी है उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हम सब की बेटी है और इस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हम अंतिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित आजाद अली, डा आर पी रतुड़ी, डिंपल सिंह, राधा सिंह, नितिन जोशी, कमलेश रमन, मुकेश पाण्डेय, रिहाना परवीन, सुधा पटवाल,प्यारा सिंह, श्याम बाबू पांडे, मंजू शर्मा, नसीर खान, अशोक सेमवाल, शरद जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button