IPL final 2023: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन
आज आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी आज खेला जा रहा है। बारिश की वजह से रविवार को टॉस भी नहीं हो पाया था। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाचवीं बार चैंपियन बन गई है।
चेन्नई को 13वें ओवर में दो झटके लगे। मोहित शर्मा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली गेंद पर मोहित ने धोनी को मिलर के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। सीएसके को 12 गेंदों में 21 रन की जरूरत है।
12वें ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। सीएसके को अब 18 गेंदों में 38 रन की जरूरत है। दुबे 14 गेंदों में 25 रन और अंबाती रायुडू तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।