Uncategorizedखेलदेशविदेश

भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर रचा इतिहास, 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा

नई दिल्ली: तरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और केवल 73 रन ही बना पाई।

गेंदबाजी में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज हीरो रहे, जिन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट झटके और श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। सिराज के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके। बात बल्लेबाजी की करें तो विराट कोहली ने 166 और शुभमन गिल ने 116 रन की विस्फोटक पारी खेली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button