मेयर व विधायक ने किया करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास

हर्रावाला। मेयर सुनील उनियाल गामा और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने बुधवार को हर्रावाला में करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मेयर गामा ने कहा की निगम बनने के बाद लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां थी कि गांव का विकास नहीं होगा, उस समय गांव में धन का आवंटन जनसंख्या के आधार पर किया जाता था और मात्र 7 या 8 लाख सालाना 3000 की जनसंख्या आबादी पर आता था, मगर आज एक साल में कई करोड़ की योजनाएं नगर निगम में एक वार्ड में स्वीकृत हो रही है, जिसका श्रेय भाजपा की सरकार को व मोदी सरकार को जाता है।
डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा की नगर निगम बनने के बाद गांव का विकास हुआ है चाहे सड़के हो या
विद्युतीकरण, पेयजल लाइन हो या अन्य योजनाएं, निगम ने करोड़ों की योजनाएं धरातल पर उतारी गई है। इस मौके पर प्रशांत खारोला मंडल अध्यक्ष भाजपा बालावाला, मूलचंद शीर्शवाल पूर्व प्रधान हर्रावाला, संजय सिंह, पुष्पा प्रजापति, मनवर सिंह नेगी, विनोद कुमार पार्षद हर्रावाला, महेश पांडे, डॉ. धीरेंद्र सिंह राणा, आनंद कुमार, रमेश सिंह बिष्ट, विजय मोहन मौर्य, देवेंद्र क्षेत्री, राजकुमार पासवान, सरवन कुमार, मनीराम मौर्य, रोशन लाल मौर्य, दिनेश चंद ज़ख्मोला, देवेंद्र क्षेत्री, अमिता प्रजापति, विजय सिंह कैथेट, सतीश भट्ट, सतीश रावत व शिवचरण भंडारी आदि मौजूद रहे।