उत्तराखण्ड

एम.एस.एम.ई. भारत सरकार द्वारा ईज ऑफ डुईग बिजनेस की कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

उत्तरकाशी 24 मार्च 2022 को जिला सभागार में एम.एस.एम.ई. भारत सरकार द्वारा ईज ऑफ डुईग बिजनेस की कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ईज ऑफ डुईग बिजनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय Capacity Building कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य स्तर पर एकल खिड़की व्यवस्था देख रहे प्रीतम तिवारी एवं अंकित द्विवेदी द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया। तथा एकल खिड़की व्यवस्था पर समस्त विभागों एवं उनके प्रतिनिधियों को विभागवार विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
जिला सचिवालय के महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि ईज ऑफ डुईग बिजनेस कार्यक्रम में फीड बैक डाटा सुधार, एकल खिड़की व्यवस्था के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपयोगकर्त्ता हेतु उपयोगिता पर वार्ता करते हुए महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर समस्त उद्यमियों को एक पोर्टल के माध्यम से समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभागीय सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराया जाना है। ताकि जनपद के उद्यमियों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
उक्त कार्यशाला में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र यू.के.तिवारी, एस.ए.ओ.डीआईसी एस.सी. सेमवाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अविनाश कटारिया, समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत,सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुकेश सेनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button