Uncategorizedदेशमनोरंजन

स्वतंत्रता दिवस पर बीमार कंगना ने देश के लिए किया पोस्ट, जमकर की प्रधानमंत्री की तारीफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन और अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रणौत एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। अपनी आगामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही कंगना को जरा भी आराम करने का समय नहीं मिल रहा है क्योंकि अभिनेत्री इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना बीते काफी दिनों से डेंगू और बुखार से पीड़ित हैं। लेकिन आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई देशभक्ति में डूबा हुआ है। ऐसे में बीमार होने के बावजूद अभिनेत्री कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की है।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने हाथ की ड्रिप लगी हुई एक तस्वीर साझा करते हुए देशवासियों के लिए नोट लिखा। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकल पा रही हूं लेकिन इस राष्ट्रीय उत्सव की भावना ने मुझे सबसे सशक्त तरीके से घेर लिया है..मेरे घर में काम करने वाले लोग, नर्स और माली, सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।’ 

जमकर की प्रधानमंत्री की तारीफ
अपने इस नोट में कंगना ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैंने आज सुबह माननीय प्रधानमंत्री का भाषण सुना..लोग कहते हैं एक व्यक्ति दुनिया को बदल सकता है और यह कहावत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एकदम सच है। मैंने अपने जीवन में कभी भी लोगों के बीच राष्ट्रवाद, कर्तव्य और आशावाद का ऐसा उत्साह नहीं देखा..शायद ऐसी ही एक विशाल चेतना होती है, जिसे हम अवतार कहते हैं। यह वह लोग होते हैं, जो न केवल उठ सकते हैं बल्कि सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि पूरी मानवता का उत्थान कर सकते हैं…जय हिंद!’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button