केदारनाथ में एक घंटा हुई बर्फबारी, शीतलहर से बढ़ी ठंड

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने बुधवार को फिर करवट बदली। केदारनाथ धाम में देर शाम करीब एक घंटे तक तेज बर्फबारी हुई। वहीं, शीतलहर चलने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस 4 व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंच गया है। यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बीकेटीसी व नगर पंचायत ने अलाव की व्यवस्था की गई है।
सुबह से केदारनाथ में मौसम साफ था और धूप खिली हुई थी। दोपहर तक यहां चटक धूप का यात्री आनंद लेते रहे, लेकिन दोपहर बाद धाम में बादल छा गए। कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई।