उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी एवं असुविधा न हो: DM दीक्षित

– जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक कर केदारनाथ में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा ।

रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ धाम धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है तथा और अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है इसके दृष्टिगत जो भी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही उनमें और अधिक बढोतरी करते हुए और बेहतर करना सुनिश्चित करें तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद हों ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी एवं असुविधा न होने पाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में किसी भी विभाग से संबंधित कोई शिकायत एवं समस्याएं दर्ज कराई जाती हैं तो यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर अधिकारी एवं अन्य अधिकारी संबंधित विभाग को इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं जिसके कि उनके द्वारा समस्या को त्वरित गति से निराकरण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार से विलंब एवं ढिलाई न बरती जाए तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें किसी भी स्तर से कोई संवादहीनता न हो। उन्होंने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे सुलभ शौचालयों एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की पशु क्रूरता न हो तथा बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का यात्रा मार्ग में संचालित न होने दिया जाए तथा यात्रा मार्ग में सभी एमआरपी में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति निरंतर संचालित रहे। विद्युत विभाग को केदारनाथ धाम में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं विद्युत केबिल रिजर्व में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए ताकि ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की कोई खराबी होने पर तत्काल उसको बदला जा सके।

उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी पाए जाने तथा किसी समस्या के लिए एनआईसी द्वारा शिकायत एप तैयार किया गया है जिसे सभी यात्रा मार्ग में तैनात किए गए नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी अपने मोबाइल में एप को डाउनलोड करते हुए यात्रा से संबंधित कोई भी शिकायत एवं समस्या दर्ज कराई जाती है तो उसका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एच.सी.एस. मार्तोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अलिखेश मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker