Uncategorizedदेशराजनीति

पीएम मोदी बोले – मीरजापुर भदोही के लोगों का एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना है जरूरी

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिटी ब्लाक के बरकछा में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगमन में पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम स्थल पर निजी हेलीकाप्टर से दोपहर 11.55 पर पहुंचें। केंद्रीय राज्यमंत्री कानून एवं न्याय एसपी बघेल भी आयोजन में शामिल हुए हैं। भारतीय जनता के पदाधिकारी जनसभा को सफल बनाने में तो प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लगा रहा। इसके पूर्व भाजपा जिला कार्यालय बरौंधा कचार स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय महासचिव भाजपा एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई।

पीएम ने परिवारवाद पर विपक्ष को घेरा और वंदेभारत, देवीशक्ति और आपरेशन गंगा में देश के नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि जिस अभियान से गंगा का नाम जुड़ा हो वह जरूर पूरा होता है। विंध्‍याचल का मानक समय पूरे देश का समय तय करता है। यहां का विकास देश को गति देता है। भारत का सामर्थ्‍य बढ़ाने के लिए मीरजापुर भदोही के लोगों का एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना जरूरी है। भावना राष्‍ट्रभक्ति के साथ ईमानदार नेतृत्‍व चाहिए जो विकास के लिए मेहनत करे। यह घोर परिवारवादियों का पन्‍ना काली स्‍याही से रंगा हुआ है। इतिहास आप अच्‍छी तरह जानते हैं। इनका इतिहास हजारों करोड़ घोटाला और यूपी को लूटने के साथ आतंकियों और दंगाइयों को संरक्षण का है। अपराधियों को पालने पोसने का है। यह देश यूपी का भला नहीं कर सकते है। समाज को तोड़ा और बांटो करके यूपी को लूटने की मंशा रहती है। मेहतन करना, मदद करना, चिंता करना इनसे नहीं होता। यूपी और देश को ताकतवर यह नहीं बना सकते। इसलिए देश के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर सपने को साकार करना है। इस सदी में ताकत देश की बढ़ रही है। कोरोना काल में भी हमने देखा है। दुनिया के बड़े देश पस्‍त पड़ गए लेकिन भारत दो साल से 80 करोड़ ना‍गरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है। गरीब का चूल्‍हा बुझना नहीं चाहिए। हमारी सरकार दो लाख साठ हजार करोड़ खर्च कर गरीबों का चूल्‍हा जला रही है। गरीब मां कह रही है मेरे लिए शब्‍द नहीं आशीर्वाद होता है। माताओं बहनों को कहता हूं नमक आपने नहीं खाया है नमक मैने खाया है। आपने मुझे जो नमक खिलाया है उसे जीवन भर बेटे की तरह कर्ज चुकाता रहूंंगा। लोगों के खाते में हजारों करोड़ रुपये कोरोना काल में भेजे हैं। किसानों के खाते में सीधे सवा लाख करोड़ रुपये दिए हैं। मीरजापुर के किसानों को 400 करोड़ से अधिक भदोही के किसानों को 250 करोड भेजे हैं। इससे गरीब को प्राथमिकता दी गई है। नागरिकाें को वैक्‍सीन के लिए विदेशों में हजारों खर्च करना पड़ रहा है। भारत में फ्री वैक्‍सीन लग रहा है। 

भारत आज यह इसलिए कर पा रहा है क्‍योंकि आपने वोट देकर गरीब कल्‍याण को प्राथमिकता वाली सरकार बनाई है। मुझे खुशी है केंद्र यहां जो पैसा भेजती है तो योगी सरकार गरीबों पर ही खर्च करती है। पहले पीएम कहते थे दिल्‍ली से एक रुपया भेजने पर 15 पैसा हो जाता है। यह मोदी योगी हैं जहां पैसा सही जगह पूरा पहुंचता है। यूपी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार चाहिए। घोर परिवारवादियों के कुशासन का नुकसान गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ आदिवासियों और मां बहनों ने भुगता है। आपसे निवेदन है कि बहन बेटियों को सताने वालों को सजा देने का समय है। दोबारा कभी बहन बेटियों को कोई ताकि संकट न आए। इस धरती ने सोने लाल पटेल जैसे नेता दिए हैं। सरदार पटेल के सपनों को जीवन का संकल्‍प दिया और समर्पित किया है। गरीबों को परिवारवादियों ने लाभ नहीं पहुंचने दिया। गरीबों को घर के लिए वादा नहीं संकल्‍प है। करोड़ों घर बन चुके हैं, शेष भी हो रहे हैं।

आंकड़ा सुनकर हैरान होंगे कि मीरजापुर शहर में गरीबों के लिए उनकी सरकार थी तो 800 घर गरीबों के पांच साल में बनाए। लेकिन योगी सरकार में 40 हजार से अधिक आवास मीरजापुर के गरीबों को स्‍वीकृत किए। योगी सरकार में 28 हजार आवास बनकर तैयार हैं। आप आठ सौ या 28 हजार घर बनाने वालों को वोट करेंगे? छोटे कारोबारियों के लिए भी मौका मिला है। इसकी वजह से कारोबार में भी इजाफा हुआ है। यहां के लोगों का रोजगार भी बढ़ा है। लोगों को योजना का लाभ मिला है। भदोही मीरजापुर क्षेत्र अद्भुत कलाकारों कारीगरों बुनकरों और शिल्‍पकारों का रहा है। लेकिन वर्षों तक घोर परिवारवादियों ने इनके विकास के बारे में नहीं सोचा। भाजपा सरकार ने सामर्थ्‍य बढाने का सस्‍ता और आसान काम कर रही है। यहां के हजारों परिवारों को मदद मिली है। योगी सरकार ने बिजली स्‍वीकृत की तो कालीन और वस्‍त्र उद्योग को मदद मिली है। बीमा और शिक्षा के साथ कौशल विकास की योजना भी चल रही है। काशी की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है जिसका लाभ भक्तों और कारोबारियों को मिलेगा। पर्यटन और तीर्थयात्रा को बल मिलेगा। विकास और कानून के लिए मतदान करें। घर घर जाकर मतदान भी करवाना है।  

भारत आज यह इसलिए कर पा रहा है क्‍योंकि आपने वोट देकर गरीब कल्‍याण को प्राथमिकता वाली सरकार बनाई है। मुझे खुशी है केंद्र यहां जो पैसा भेजती है तो योगी सरकार गरीबों पर ही खर्च करती है। पहले पीएम कहते थे दिल्‍ली से एक रुपया भेजने पर 15 पैसा हो जाता है। यह मोदी योगी हैं जहां पैसा सही जगह पूरा पहुंचता है। यूपी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार चाहिए। घोर परिवारवादियों के कुशासन का नुकसान गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ आदिवासियों और मां बहनों ने भुगता है। आपसे निवेदन है कि बहन बेटियों को सताने वालों को सजा देने का समय है। दोबारा कभी बहन बेटियों को कोई ताकि संकट न आए। इस धरती ने सोने लाल पटेल जैसे नेता दिए हैं। सरदार पटेल के सपनों को जीवन का संकल्‍प दिया और समर्पित किया है। गरीबों को परिवारवादियों ने लाभ नहीं पहुंचने दिया। गरीबों को घर के लिए वादा नहीं संकल्‍प है। करोड़ों घर बन चुके हैं, शेष भी हो रहे हैं।

आंकड़ा सुनकर हैरान होंगे कि मीरजापुर शहर में गरीबों के लिए उनकी सरकार थी तो 800 घर गरीबों के पांच साल में बनाए। लेकिन योगी सरकार में 40 हजार से अधिक आवास मीरजापुर के गरीबों को स्‍वीकृत किए। योगी सरकार में 28 हजार आवास बनकर तैयार हैं। आप आठ सौ या 28 हजार घर बनाने वालों को वोट करेंगे? छोटे कारोबारियों के लिए भी मौका मिला है। इसकी वजह से कारोबार में भी इजाफा हुआ है। यहां के लोगों का रोजगार भी बढ़ा है। लोगों को योजना का लाभ मिला है। भदोही मीरजापुर क्षेत्र अद्भुत कलाकारों कारीगरों बुनकरों और शिल्‍पकारों का रहा है। लेकिन वर्षों तक घोर परिवारवादियों ने इनके विकास के बारे में नहीं सोचा। भाजपा सरकार ने सामर्थ्‍य बढाने का सस्‍ता और आसान काम कर रही है। यहां के हजारों परिवारों को मदद मिली है। योगी सरकार ने बिजली स्‍वीकृत की तो कालीन और वस्‍त्र उद्योग को मदद मिली है। बीमा और शिक्षा के साथ कौशल विकास की योजना भी चल रही है। काशी की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है जिसका लाभ भक्तों और कारोबारियों को मिलेगा। पर्यटन और तीर्थयात्रा को बल मिलेगा। विकास और कानून के लिए मतदान करें। घर घर जाकर मतदान भी करवाना है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button