प्रमुख सचिव फैनई बने सचिव आबकारी, हरीश चंद्र सेमवाल को हटाया
देहरादून। शासन ने प्रमुख सचिव एल फैनई को आबकारी सचिव नियुक्त किया है। अब तक सचिव व आयुक्त का पदभार संभालने वाले सेमवाल आबकारी आयुक्त बने रहेंगे।
फनई के पास खाद्य और आपूर्ति के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का जिम्मा भी है। अहम विभाग के दो प्रमुख पदों पर सेमवाल को लेकर लगातार विवाद बना हुआ था। लगातार कहा जा रहा था कि एक अधिकारी कैसे आबकारी आयुक्त और सचिव (आबकारी) की कुर्सी एक साथ संभाले हुए है।
मामला जब हाईकोर्ट गया तो सरकार चेती और विवाद से बचने के लिए सेमवाल की जगह साफ़ छवि वाले अधिकारी फैनई को आबकारी सचिव बनाने का फैसला लिया गया।
सेमवाल के बारे में अभी भी कहा जा रहा है कि कई वरिष्ठ आइएएस अफसरों के मुकाबले सेमवाल को अधिक तवज्जो दी जा रही है। सेमवाल के पास अभी भी आबकारी आयुक्त के साथ सिंचाई-संस्कृति, पंचायतीराज समेत तमाम बड़े और अहम महकमे हैं।
अक्सर चर्चा रहती है कि आबकारी महकमे में सेमवाल शासन स्तर पर सफल नहीं हुए। तमाम दुकानों पर करोड़ों रूपये का राजस्व सरकार का बकाया है। बिना सरकार को राजस्व दिए चल रही दुकानों की तादाद असंख्य हैं। इसके बावजूद किसी भी जिले के जिला आबकारी अधिकारी पर सरकार की तरफ से कभी सख्त दबाव बनाया नहीं गया।दागी अफसरों को अहम कुर्सियां सौंप दी गई। चुनिन्दा नामों को फायदा पहुंचाने और जिला आबकारी अधिकारी बनाए रखने के लिए डीपीसी नहीं की जा रही है।