चंपावत: बेटी खोने वाले परिवार को 4.12 लाख की अनुतोष राशि

चंपावत: बेटी खोने वाले परिवार को 4.12 लाख की अनुतोष राशि

चंपावत: समाज कल्याण विभाग ने बेटी खोने वाले परिवार को 4.12 लाख रुपये की अनुतोष राशि प्रदान की है। यह राशि समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी की गई है।

चंपावत तहसील के तल्ला चौकी गांव निवासी सुरेश राम की पुत्री बबीता की पिछले दिनों नजदीक के गांव के युवक ने हत्या कर दी थी। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पत्र विशेष जांच प्रकोष्ठ के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम -1989  एवं नागरिक संरक्षण अधिनियम-1955 तथा संशोधित नियम-2016 के तहत अनुतोष राशि पीड़ित सुरेश राम के बैंक खाते में डाल दी गई है।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *