अभी-अभी-भीषण सड़क हादसा: Maharajganj में बोलेरो की टक्कर से मासूम समेत दो की मौत, लगी आग

अभी-अभी-भीषण सड़क हादसा:  Maharajganj  में बोलेरो की टक्कर से मासूम समेत दो की मौत, लगी आग
महाराजगंज (बस्ती): कप्तानगंज दुबौलिया मार्ग पर रखिया बैहार गांव के पंचायत भवन के सामने रविवार देर रात बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई। बाइक बोलेरो में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। जिससे बाइक में आग लग गई। घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार 35 वर्षीय युवक और चार साल के मासूम की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य युवक को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया गांव के दिनेश कुमार की पट्टीदारी में रविवार को लड़की की शादी थी। घर पर तमाम रिश्तेदार आए हुए हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे निमंत्रण में आए हर्रैया थाना क्षेत्र के शेरवाडीह निवासी अरविंद (35) पुत्र अमृतलाल बाइक पर रिश्तेदार के घर के चार वर्षीय कार्तिक पुत्र सुनील और दिनेश पुत्र घनश्याम को बैठाकर सड़क पर चाट-फुल्की खिलाने के लिए निकले।
दुबौलिया-कप्तानगंज रोड पर चढ़ते ही कप्तानगंज की तरफ से जा रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक बोलेरो में फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। जिससे उसमें आग लग गई। आसपास के लोग दौड़े लेकिन तक बाइक आग का गोला बन चुकी थी। टक्कर लगने के बाद दिनेश कुमार दूर जा गिरे थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। कार्तिक और अरविंद को पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। एसओ रोहित उपाध्याय ने बताया कि गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हुई।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *