Uncategorized

 UP Election Phase 6: बलरामपुर में सबसे अधिक तो बस्ती में सबसे कम हुआ मतदान, सपा ने आरोपों की लगाई झड़ी

उत्तर प्रदेश में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में वोटिंग हुई है। देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ दिया। सपा ने आरोपों की झड़ी लगाई है। 

दो घंटे से ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि गोरखपुर जिले की गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा 323 के बूथ संख्या 305 पर लगभग दो घंटे से ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित है।04:33 PM, 03-MAR-2022

वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत

बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अमरौली सुमाली में वोट देने के बाद मतदान केंद्र के पास बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थे।
 04:17 PM, 03-MAR-2022

फर्स्ट टाइम वोटरों ने किया मतदान, ली सेल्फी

गोरखपुर की खजनी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठाटी के बूथ संख्या 324, 25 से बरला गांव की संजू सिंह (22), प्राची सिंह (19), प्रिया (20), अमृता (20) व अंकिता सिंह (21) ने पहली बार मत का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने सेल्फी ली।

04:15 PM, 03-MAR-2022

फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ संख्या 352 पर करीब 1 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है। पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। 04:06 PM, 03-MAR-2022

पिपराइच के पूर्व प्रमुख ने की मतदान करने की अपील

पिपराइच के पूर्व प्रमुख मंजु पासवान व उनके पति रणजीत पासवान ने अपने गांव बहरामपुर में प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। 
 03:58 PM, 03-MAR-2022

सपा का भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान का आरोप

कुशीनगर जिले की कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 347 पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा का आरोप है कि अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 355 पर भी फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
 03:42 PM, 03-MAR-2022

कुशीनगर में 48.49 तो बस्ती में 49 फीसदी मतदान हुआ

गोरखपुर के कुशीनगर विधानसभा सीट पर तीन बजे तक 48.49 फीसदी मतदान हुए है। इसके अलावा बस्ती में 49 प्रतिशत मतदान हुआ।03:40 PM, 03-MAR-2022

यूपी में 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान

अंबेडकर नगर में 52.42 फीसदी मतदान
बलिया में 46.50 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 52.51 फीसदी मतदान
बस्ती में 46.30 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 45.37 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 46.46 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 48.55 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 47.59 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 44.62 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 45.62 प्रतिश मतदान
 03:24 PM, 03-MAR-2022

कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब

सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब है। सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।03:09 PM, 03-MAR-2022

बस्ती में ईवीएम खराब होने से तीन घंटे से रुका मतदान

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब है। वहीं, बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले तीन घंटे से ईवीएम खराब है। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।
 02:58 PM, 03-MAR-2022

सपा का फर्जी वोट डालने का आरोप

गोरखपुर जिले की बांसगांव विधानसभा 327 के बूथ संख्या 346, 347, 348 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 416 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
 02:49 PM, 03-MAR-2022

अंबेडकर नगर और बस्ती में ईवीएम खराब

अंबेडकर नगर जिले की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 71 पर ईवीएम मशीन खराब है। वहीं, जलालपुर के मिर्जा गालिब इंटर कालेज में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 256 पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया। बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा 308 के बूथ संख्या 416 पर ईवीएम मशीन खराब है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। 02:39 PM, 03-MAR-2022

सपा का आरोप-ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने का बना रहे दबाव

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए शिकायत की है कि बलिया जिले की बेल्थरा रोड विधानसभा 357 के बूथ संख्या 358 पर गांव के प्रधान बूथ के अंदर बैठकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
 02:28 PM, 03-MAR-2022

कुशीनगर में ग्राम प्रधान बना रहे भाजपा के पक्ष में वोटिंग का दबाव

अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर विधानसभा 280 के बूथ संख्या 204 पर ईवीएम खराब हो गई है। सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है। कुशीनगर जिले की कुशीनगर विधानसभा 333 के बूथ संख्या 129, 130 पर ग्राम प्रधान सुबह से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। 
 02:18 PM, 03-MAR-2022

बस्ती के फरेंदा में वीवीपैट की रोल खत्म होने से मतदान प्रभावित

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए शिकायत की है कि बस्ती जिले की फरेंदा विधानसभा 315 के बूथ संख्या 208 पर डेढ़ घंटे से वोटिंग बंद है, क्योंकि वीवीपैट की रोल खत्म हो गया है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button