पिता बरेली में डीएसपी, प्रयागराज की स्मृति बोलीं- मैं भी पापा की तरह लोगों की सेवा करना चाहती थी
स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर तैनात हैं। राजकुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर से डीएसपी तक का सफर तय किया है। स्मृति कहती हैं पिता लोगों की खूब मदद करते हैं। मैं भी उनकी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहती थी। महिलाओं को उनका हक दिलाना चाहती थी। इसलिए मैंने शुरू में ही तय कर लिया था कि मुझे आईएएस अफसर बनना है। स्मृति की मां अनीता मिश्रा गृहणी हैं। स्मृति बताती हैं कि मां ने भी हमेशा मुझे आगे बढ़ाया।
आगरा से स्कूलिंग, डीयू से स्नातक
स्मृति ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह दिल्ली आ गईं। यहां मिरिंडा कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। अब डीयू से ही लॉ की पढ़ाई कर रहीं हैं। स्मृति मिश्रा कहती है, ‘मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मुझे आठ घंटे पढ़ना है या 10 घंटे। मैं हमेशा टॉपिक तय करती थी। उसी के हिसाब से आगे पढ़ाई करती थी। मेरा फोकस रहता था कि आज मुझे ये टॉपिक खत्म करना है।