Uncategorizedदेशराजनीति

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग, अमेठी के भीमी बूथ पर झड़प

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वही, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट…

01:07 PM, 27-FEB-2022

कुंडा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी बवाल

कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। तीन चार गाड़ियों से पहुंचे कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को उठाकर गाड़ी में ले गए। आरोप है कि उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से राकेश का सिर फट गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। सूचना मिलते ही सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के साथी भारी फोर्स के साथ रैयापुर मतदान केंद्र पहुंचे। गंभीर रूप से घायल राकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
 01:02 PM, 27-FEB-2022

एसडीएम पर घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने का आरोप

सपा ने शिकायत करते हुए लिखा कि गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर गंभीर कार्रवाई करे। चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा 237 के बूथ संख्या 185 186 187 पर बीजेपी के लोग लाठी-डंडे लेकर बैठे हैं।

गोंडा के विधानसभा तरबगंज-299 में एसडीएम घर में घुसकर बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए बना रहे हैं दबाव। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर गंभीर कार्रवाई

12:55 PM, 27-FEB-2022

महिला अधिकारी पर जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दवाब बनाने का आरोप

बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा 270 की बूथ संख्या 295 पर महिला अधिकारी जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रही है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से कृपया संज्ञान लेने की अपील की है। अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 126 पर पीठासीन अधिकारी महिलाओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दवा बना रहे हैं। अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 241 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं।
 12:49 PM, 27-FEB-2022

फर्जी वोट डलवा रहे जनसत्ता दल के लोग

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 216, 217, 324, 325 व 333 पर जनसत्ता दल के लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं। प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा 249 के बूथ संख्या 276, 277, 278 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सुल्तानपुर के सुल्तानपुर विधानसभा 188 की बूथ संख्या 135, 136 पर बीजेपी के लोग जबरदस्ती वोट डलवा रहे हैं।12:45 PM, 27-FEB-2022

जनसत्ता दल के कार्यकर्ता कर रहे बूथ कैप्चरिंग 

सपा ने शिकायत की है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के नरसिंहपुर बूथ पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल मामले में संज्ञान ले। प्रयागराज की मेजा विधानसभा 259 के बूथ संख्या 181 पर ईवीएम मशीन खराब है। बाराबंकी जिले की कुर्सी विधानसभा के बूथ संख्या 398, 266 पर ईवीएम खराब है, सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।12:35 PM, 27-FEB-2022

ईवीएम का बटन दबाने पर नहीं जल रही लाइट: सपा

कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा 252 की बूथ संख्या 110 पर ईवीएम की बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है, साथ ही VVPAT में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सपा ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। 12:31 PM, 27-FEB-2022

चौकी इंचार्ज पर सपा समर्थक का सिर फोड़ने का आरोप

गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बूथ पर सपा प्रत्याशी अभय सिंह समर्थक ग्राम प्रधान अशोक यादव के भाई अनूप यादव पर चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय द्वारा सर फोड़ने का आरोप है। घायल अनूप को अस्पताल पंहुचाया गया।
 12:24 PM, 27-FEB-2022

प्रतापगढ़ में 11:00 बजे तक 20.00 प्रतिशत मतदान

सदर -20.52 प्रतिशत
रामपुरखास -19.43 प्रतिशत
पट्टी-22.40 प्रतिशत
रानीगंज- 18.45 प्रतिशत
विश्वनाथगंज-  17.46 प्रतिशत
बाबागंज-   24.75 प्रतिशत
कुंडा- 17.60 प्रतिशत
 12:16 PM, 27-FEB-2022

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 22.34 प्रतिशत मतदान

गोंडा सदर – 23.4 प्रतिशत
मेहनौन-24 फीसदी
कर्नलगंज-23 प्रतिशत
गौरा- 19 फीसदी
तरबगंज-19.12 प्रतिशत
मनकापुर – 23 फीसदी
कटराबाजार- 24.5 प्रतिशत12:13 PM, 27-FEB-2022

सरेठी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब

अयोध्या विधानसभा के 292 सरेठी मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई, जिसके चलते मतदान बाधित हो गया है। ग्राम पंचायत बधनी में 2 बूथ हैं, जिसमें सुबह बूथ नम्बर 33 पर ईवीएम खराब हो गई। ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ। 12:11 PM, 27-FEB-2022

अयोध्या में 11 बजे तक 24.60 प्रतिशत मतदान

रूदौली – 25.75 प्रतिश
मिल्कीपूर – 24.43 फीसदी
बीकापुर- 25 प्रतिशत
अयोध्या – 23.10 फीसदी
गोसाईगंज – 23.37 प्रतिशत
जनपद अयोध्या- 24.60 फीसदी12:05 PM, 27-FEB-2022

भीमी बूथ पर सीओ और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल

अमेठी जिले के भीमी बूथ पर सीओ अर्पित कपूर और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक के बाद बवाल हो गया। जिसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। बूथ से दूर गांव में भोजन बन रहा था। इसको लेकर पूछताछ में बवाल हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। बड़ी संख्या में भीमी गांव के ग्रामीण इकट्ठे हो रहे हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व आरओ संजीव कुमार मौर्य के समझाने पर मामला शांत हुआ। करीब आधा घंटे तक बवाल की वजह से मतदान प्रभावित रहा। 11:58 AM, 27-FEB-2022

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.39  प्रतिशत मतदान

अमेठी में 21.52 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 24.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 22.79 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 18.61 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 25.69 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 22.34 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान 
प्रतापगढ़ में 20.00 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 18.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 22.11 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 23.17 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 22.48 फीसदी वोटिंग
 11:53 AM, 27-FEB-2022

प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला

प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 की संख्या में रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की 3 गाड़ियां तोड़ डाली। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। खबर पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंची। 
 11:41 AM, 27-FEB-2022

जगदीशपुर में पुलिस ने डंडे फटकार कर ग्रामीणों को भगाया

अमेठी के जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बूबूपुर में मतदान केन्द्र संख्या 81, 82 पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय पासी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मौजूद मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इस पर मतदाताओं ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने डंडे फटकार कर सभी को वहां से भगाया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुसाफिरखाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker