अब 21 साल बाद, एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दिखेगी बड़े पर्दे पर

मुंबई। 15 जून 2001 में जब मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो दर्शकों से लेकर पूरी इंडस्ट्री में सिर्फ इसी फिल्म की चर्चा हो रही थी। फिल्म ‘गदर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल को एक नई पहचान दी थी और साथ ही इस फिल्म ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को रातोंरात मशहूर बना दिया था।
दरअसल, ये अमीषा के करिअर की दूसरी ही फिल्म थी, क्योंकि इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और उनकी दूसरी ही फिल्म ‘गदर’ ने उनके करिअर को चमका दिया था। यह फिल्म काफी लंबे समय तक सिनेमाघरों में चली थी और लोगों के बीच तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी काफी मशहूर हुई थी।
अब 21 साल बाद, एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। 11 अगस्त 2023 को फिल्म ‘गदर’ का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
बता दें, ‘गदर 2’ से पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है वैसे तो, फैंस को सलमान की इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में साउथ के दिग्गज एक्टर राम चरण नजर आने वाले हैं। साथ ही, इसे फिल्म से शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।