उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने खेली फूलों की होली, होली के गीतों में झूमें लोग
देहरादून। उत्तराखण्ड़ पत्रकार महासंघ का होली मिलन समारोह कोर्ट रोड़ स्थित एक होटल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग फूलों की होली खेलते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि हिमालयन ड्रग्स के निदेशक डॉ0 एस- फारूख ने होली पर आपसी भाईचारा बनाने पर जोर दिया।
कोर्ट रोड़ स्थित होटल जे-आर-जे- में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमालयन ड्रग्स के निदेशक डॉ- एस- फारूक, मुख्य वक्ता डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ पत्रकार डॉ- देवेन्द्र भसीन, विशिष्ट अतिथि राज्य आन्दोलनकारी कैप्टन जेबी कॉर्की, महासंघ के केन्द्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी, महासंघ की उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि डॉ- एस- फारूख ने अपने सम्बोधन में रूस-यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए आपसी भाईचारा बनाने पर जोर दिया व पत्रकारों से तथ्यपरक पत्रकारिता करने पर जोर दिया।
डॉ- देवेन्द्र भसीन ने अपने सम्बोधन में होली पर कवि नीरज की एक सुंदर काब्य रचना सुनाकर होली का रंग जमाया। विशिष्ट अतिथि राज्य आन्दोलनकारी कैप्टन जेबी कॉर्की ने अपने सम्बोधन में महासंघ के पत्रकारों के हितों के प्रति कार्य करने की सराहना की व होली की शुभकामनायें दी।
महासंघ के केन्द्रीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महासंघ हमेशा से ही पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता रहा है उन्होंने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को होली की शुभकामनायें दी। केन्द्रीय प्रभारी सुशील चमोली ने एक हास्य काव्य रचना का सुंदर प्रस्तुतिकरण कर होली का रंग जमाया। संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बीना उपाध्याय ने भी होली पर काव्य रचना ‘ रंगों का त्यौहार होली—-’ का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में हंसा ग्रुप के कलाकारों ने होली पर अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग जमाया। गढ़वाली लोेक गायक जसपाल राणा ने भी अपने गीत गाकर दर्शकों का मन मोहा। बच्चों ने सुंदर काब्य रचना सुना व नृत्य प्रस्तुत कर मन मोहा।
महासंघ की ओर से समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले हंसा ग्रुप के कलाकारों ऐश्वर्या ममगाई, मिनाक्षी, नियति के साथ ही अवनि, विद्या भट्ट, अनिशा भट्ट, अवंतिका, अंशुल, लावण्या शर्मा, कबीर, काव्या, निहारिका सेमवाल, शौर्य भट्ट, सृष्टि भट्ट, आयुष तथा गढ़वाली लोक गायक जसपाल राणा को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान दिया गया।
महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यू व जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, जिला महामंत्री राकेश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुंसाई ने मंचासीन सभी सदस्यों का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों ने होली के गीतों पर थिरकते हुए फूलों की होली खेल रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्रत उठाया।
समारोह में महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, जिला महामंत्री राकेश शर्मा, संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, सचिव पंकज भार्गव, कैलाश सेमवाल, शुभम ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष कु. टीना वैश्य, प्रचार सचिव राजेंद्र सिंह सिराडी, शादाब त्यागी, सांस्कृतिक सचिव इंदु ममगाई के साथ ही विनायक कुलाश्री, गुरू रामराय डिग्री कालेज में प्रोफेसर दिनेश उपमन्यु, सरोजनी सकलानी, प्रेम लता भरतरी, अनुराधा शर्मा, अंजना रोहिला ,मंजू शमा, कल्पना बिष्ट, सरिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सुभाष कुमार व जिला संरक्षक नरेश रोहिला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।