Uncategorizedउत्तराखण्डकरिअर
डॉ. एस. वाई. कुरैशी की पुस्तक ‘द पॉपुलेशन मिथ’ पर हुई चर्चा
देहरादून। वरिष्ठ अलीग क्रिएटिव फोरम ने तस्मिया ऑडिटोरियम में भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस. वाई. कुरैशी की ओर से लिखित पुस्तक ‘द पॉपुलेशन मिथ’ पर एक चर्चा कार्यक्रम गुफ्तागू का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस. फारूक ने की।
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. अफसर आलम मुख्य अतिथि थे। जावेद अली खान पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि थे और कुर्बान अली सीनियर पत्रकार विशिष्ट अतिथि थे। ख्वाजा एम. शाहिद, एसएम खान, पूनम मुथरेजा, नावेद हामिद और अबरार अहमद पैनलिस्ट थे। इस अवसर पर अजय चौधरी आईपीएस स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस, इंजीनियर सरताज अली, मिस्टर खुसरू खान, डॉ. शादाब महमूद, इंजीनियर मो. नईम, किश्वर खान सचिव, प्रकाश निधि शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, अंसारी पूर्व एमपी व कुंवर दानिश एमपी आदि मौजूद रहे।