ICC Womens World Cup: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला, कब और कहां देखें यह अहम मैच

ICC Womens World Cup: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला, कब और कहां देखें यह अहम मैच

नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड कप के 18वें मैच में भारत का मुकाबला अब तक अविजीत रही आस्ट्रेलिया की टीम से होगा। इस मैच में भारत के सामने जीत की चुनौती होगी क्योंकि अब तक खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम को दो में जीत और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।पिछले मैच में भारत की बैटिंग पूरी तरह से फ्लाप रही थी और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम केवल 134 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड ने 35वें ओवर में ही इस मैच को अपनी झोली में कर लिया था। फिलहाल भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टाप चार में है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न केवल टीम के मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि नाकआउट दौर में पहुंचने की संभावनाओं को भी मजबूत करेगा। उम्मीद है भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच की गलतियों से सबक लेते हुए इस मैच में टीम को एक ठोस शुरुआत देगी। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातें जान लीजिए।

19 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 18वां मुकाबला।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6.30 बजे शुरू होगा।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *