महिलाओ का सम्मान हमारी संस्कृतिः बहगुणा
देहरादून। श्री देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्रों की ओर से नुकड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त महिला उत्पीडन पर रोष व्यक्त किया गया और महिलाओ के प्रति हो रहे अपराध पर रोक लगाने की मांग उठाई। नाटक के माध्यम से परिवार में बेटी-बेटा में भेदभाव बड़े होने पर स्कूल जाने पर छेड़-छाड़ की घटनाओं, तेजाब से हमला एवम पति द्वारा पत्नी का उत्पीड़न दहेज के लिए उत्पीड़न जैसी घटनाएं समाज में अभिशाप है। हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहगुणा ने महिला दिवस पर राजकीय इंटर कालेज की अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका को सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी,पोंधा के प्रधान सुधीर कुमार,संजय बहगुणा, उर्मिला माहरा,गणेश जुयाल ने महिला दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की आयोजक देवभूमि इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन सुमेधा नोटियाल, निदेशक डॉ. एस एम पाटिल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसएस गुसाई, शिप्रा वउत, असिस्टेंट प्रोफेसर साहिल शर्मा, डॉ. रोहित बंगवाल, दीपिका घलवान, राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपल कैलाश नाथ ने कार्यक्रम में विशेष रूप से भागीदारी निभाई।