पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों में महिला और युवा वोटरों की रही न

पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों में महिला और युवा वोटरों की रही न

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों में महिलाओं और युवाओं की निर्णायक भूमिका रही है। महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। चुनाव के दौरान महिलाओं को जहां ‘साइलेंट वोटर’ कहा जा रहा था, वहीं युवाओं को ‘वाइब्रेंट वोटर।’ विधानसभा चुनावों में इस बार महिला और युवा वोटरों ने जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर मतदान किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार बनाने का मौका दिया है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए एकतरफा वोट दिया। राजनीतिक तौर पर हाशिये पर रहने वाली महिला मतदाताओं के सशक्तीकरण का फायदा इन चुनावों में भाजपा को साफ तौर पर हुआ है। इससे स्प्ष्ट है कि किसी भी सरकार के लिए उनके मुद्दों से परहेज रखना आसान नहीं होगा।

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *